गीतकार - Nil | गायक - तलत महमूद | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - किनारे किनारे | वर्ष - 1963
View in Romanदेख ली तेरी खुदाई
बस मेरा दिल भर गया
तेरी रहमत चूप रही
मैं रोते रोते मर गया
मेरे मालिक क्या कहूँ
तेरी दुवाओं का फरेब
मुझ पे यूँ छाया के मुझको
घर से बेघर कर गया
वो बहारें नाचती थी
झूमती थी बदलियाँ
अपनी किस्मत याद आते ही
मेरा जी डर गया