जादूगर बाल्मा तोरे नैनों में जिया खो ग्या - The Indic Lyrics Database

जादूगर बाल्मा तोरे नैनों में जिया खो ग्या

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - ज़ोहरा बाई | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - पहले आप/ प्रेस्टीज | वर्ष - 1944

View in Roman

जब उसने गेसू बिखराये

जब उसने गेसू बिखराये

बादल आया झूम के

मस्त उमंगें लहराई हैं

रंगीं मुखड़ा चूम के

ग़ुँचा महका बुलबुल चहका

नाचे भँवरा घूम के

जब उसने गेसू बिखराये

बादल आया झूम के

उसके नैन गुलाबी

कर दें सबको शराबी

बादल आया झूम के

जब उसने गेसू बिखराये

बादल आया झूम के

जब हँसहँस कर वो बोले

कानों में वो रस घोले

हर दिल में अरमाँ डोले

इश्क़ अपनी आँखें खोले



उसने पैमाना छलकाया

आ साक़ी

मस्ती में आँचल ढलकाया

आ साक़ी

रूम झुम रुम झुम

बादल आया झूम के

जब उसने गेसू बिखराये

बादल आया झूम के

मस्त उमंगें लहराई हैं

रंगीं मुखड़ा चूम के