फिर चाहे तो ना आना चले जइहो बेदरदा - The Indic Lyrics Database

फिर चाहे तो ना आना चले जइहो बेदरदा

गीतकार - आरज़ू लखनवी | गायक - राजकुमारी | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - बेकसूर | वर्ष - 1950

View in Roman

फिर चाहे तो न आना ओ आन-बान वाले
झूठा ही वादा कर ले सच्ची ज़बान वालेचले जइहो बेदर्दा मैं रोये मरूँगी -२
चले जइहो बेदर्दाकाली-काली रतियाँ कैसे बिताऊँ
काली-काली रतियाँ जी काली-काली रतियाँ
काली-काली रतियाँ कैसे बिताऊँ
बिरहा के सपने मैं देख डरूँगी
चले जइहो बेदर्दा मैं रोये मरूँगी -२
चले जइहो बेदर्दाख़ुदकुशी का आप पर इल्ज़ाम धरते जायेंगे
हम तो मरते हैं मगर बदनाम करते जायेंगे
ख़ुद गला काटेंगे ले कर दस्त-ए-नाज़ुक से छुरी
दिल सलामत है तो ये एक काम करते जायेंगेचले जइहो बेदर्दा हाँ
चले जइहो बेदर्दा मैं रोये मरूँगी -२
चले जइहो बेदर्दाझूठे वादों से जले दिल और जलते जायेंगे
छीटें पड़ते जायेंगे शोले निकलते जायेंगे
है ज़माना आपका जो ज़ुल्म चाहे कीजिये
करवटें अपनी जगह हम भी बदलते जायेंगेचले जइहो बेदर्दा हाँ
चले जइहो बेदर्दा मैं रोये मरूँगी -२
चले जइहो बेदर्दा