सैयां जी से चुपके - The Indic Lyrics Database

सैयां जी से चुपके

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1992

Song link

View in Roman

सैयाजी से चुपके हुए
क्या तेरी बात बतादे दे बेलिया
सैयाजी से चुपके हुए
क्या तेरी बात बतादे दे बेलिया
अंख ज़्हुक जाएगी
मुझको शर्म आयेगी
अंख ज़्हुक जाएगी
मुझको शर्म आयेगी
कैसे कैसे बतादू हुआ
क्या मेरे साथ पुछो बेलिया
सैयाजी से चुपके हुए
क्या तेरी बात बतादे दे बेलिया

हैं कसम तुझको
तू हमसे कुछ न छुपा
कैसे भिखरा ज़ुलेन का
गजरा बता न
मेरे गजरे पे बैठा
था भावरा सखी
मैं जो हाथोंसे
उसको उड़ने चली
डोर नाजुन थी
छूते ही टूट गयी
चुटके ऐसे
गजरे से भिखारी काली
सैयाजी से चुपके हुए
क्या तेरी बात बतादे दे बेलिया

तेरे होठों पे दातों
के हैं क्यूँ निशान
ु लगे न फूल तुझको
कहा बता न
रास्ते में मुझे एक तोता मिला
देखते ही उसे मेरा मन था
प्यारे तोते को मैं सेहला ने गयी
प्यारे तोते को मैं सेहला ने गयी
चोंच होठों पे
ो मार के उदा गया
सैयाजी से चुपके हुए
क्या तेरी बात बतादे दे बेलिया

पूछती है तेरी साडी ुलजी लेट
तेरी चोली में कैसे
पड़ी बता न
उठा कोई अजनबी
बेकरारी बढ़ी मैं तड़पने लगी
पीड़ा मुझसे सही न गयी जब सखी
अपने हाथों से दिल को दबाने लगी

कुछ समझ में न ए क्या हैं
तूने क्यों पहने हैं उलटा घागरा
पकड़ी गयी देखो पकड़ी गयी
आओ आओ यहाँ सब बताऊंगा मैं
आओ आओ यहाँ सब बताऊंगा मैं
तुमसे न कोई छुपाऊंगा मैं
मैना तोतसे चुपकेसे जो कहती हैं
जो दिया बाटी के साथ करते हैं
धरती जो आसमा को सुनती हैं
भावरा कलिओं से जो बात करता है
हमने भी तो की वही बात
सुनले बेलिया सुनले बेलिया.