हैं तुने अभी देखा नहीं देखा है तो जाना नहीं - The Indic Lyrics Database

हैं तुने अभी देखा नहीं देखा है तो जाना नहीं

गीतकार - अंजान | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - दो और दो पंच | वर्ष - 1980

View in Roman

अरे तूने अभी देखा नहीं,
देखा है तो जाना नहीं,
जाना है तो माना नहीं,
मुझे पहचाना नहीं,
दुनिया दीवानी मेरी,
मेरे पीछे पीछे भागी,
किस में है दम यहाँ,
ठहरे जो मेरे आगे,
मेरे आगे आना नहीं,
देखो टकराना नहीं,
किसी से भी हारे नहीं हम(जो सोचे, जो चाहे वो करके दिखादें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें)-२हाय,
तूने अभी देखा नहीं
देखा है तो जाना नहींहम आग लगा दें पानी में
पत्थर पे फूल खिलायें
बिन मौसम बिन बादल
रिमझिम सावन बरसायेहु हो हो हो हो
पूरब के सूरज को पश्चिम से उगा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना देंहे! तूने अभी देखा नहीं
देखा है तो जाना नहींअरे हम मनमौजी मस्ताने मस्ती के साज बजायें
तो झूमें ये धरती ओ चाँद सितारे गाएंहो हो हो हो हो
फूलों की राहों से काटों को हटा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना देंहे! तूने अभी देखा नहीं
देखा है तो जाना नहीं
जाना है तो माना नहीं
मुझे पहचाना नहीं
दुनिया दीवानी मेरी
मेरे पीछे पीछे भागी
किसमें है दम यहाँ
ठहरे जो मेरे आगे
मेरे आगे आना नहीं
देखो टकराना नहीं,
किसी से भी हारे नहीं हम...जो सोचें जो चाहें वो कर के दिखा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना देंजो सोचें जो चाहें वो कर के दिखा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना देंला ला...