यह दौर आज का दौर - The Indic Lyrics Database

यह दौर आज का दौर

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1985

Song link

View in Roman

चेहरों की तरह हर इंसा का
होता हैं यहाँ इतिहास जुड़ा
इस आज के दौर में जीवन के हैं
मोल जुड़ा विश्वास जुड़ा
चेहरों की तरह हर इंसा का
होता हैं यहाँ इतिहास जुड़ा
इस आज के दौर में जीवन के हैं
मोल जुड़ा विश्वास जुड़ा
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं

जाये कहा मासूम कली
ये इसका नहीं कोई रास्ता
जाये कहा मासूम कली
ये इसका नहीं कोई रास्ता
चार दिशाएं दुनिया की
लेकिन इस घर की दो ही दिशा
चार दिशाएं दुनिया की
लेकिन इस घर की दो ही दिशा
पति जो पूरब पत्नी पश्चिम
दोनों रह कर पास जुड़ा
पति जो पूरब पत्नी पश्चिम
दोनों रह कर पास जुड़ा
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं
चेहरों की तरह हर इंसा का
होता हैं यहाँ इतिहास जुड़ा
इस आज के दौर में
जीवन के हैं


मोल जुड़ा विश्वास जुड़ा
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं

जिसको देखो अपने आपसे
रूठा सा लगता हैं
जिसको देखो अपने आपसे
रूठा सा लगता हैं
अंदर ही अंदर हर इंसा
टुटा सा लगता हैं
अंदर ही अंदर हर इंसा
टुटा सा लगता हैं
किसके दुःख को समझे
कोई सबका है एहसास जुड़ा
किसके दुःख को समझे
कोई साबका हैं एहसास जुड़ा
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं
चेहरों की तरह हर इंसा
का होता हैं यहाँ इतिहास जुड़ा
इस आज के दौर में जीवन
के हैं मोल जुड़ा विश्वास जुड़ा
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर
ये दौर आज का दौर हैं
ये दौर आज का दौर हैं.