प्यारे पंछी बनहोन में - The Indic Lyrics Database

प्यारे पंछी बनहोन में

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - के जे, येसुदास | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - हिंदुस्तानी | वर्ष - 1996

View in Roman

तंदा ना ने ता ना ने आनंद में -४प्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों मेंधरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैंप्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैंछोटी-छोटी कुटिया में स्वर्ग है यहाँऔर छोटे-छोटे दिल में बहता प्यार का ये झरनापंछी जो उड़ना चाहे तो पट्टा काहे काये प्यार ही काफ़ी है गोरी पैसा-वैसा क्या करनाप्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैंआसमानों में आनंद मिट्टी में भी है आनंदये धरती चीर के उगने वाले अंकुर में आनंदधूप का सर्दी में आनंद नदी का वर्षा में आनंदऔर वर्शा में बदले भूमि के रंगों में आनंदजीवन का ये आनंद सौ बरसों का आनंद सजनीदुनिया में हर दिल की धड़कन में आनंद आनंदप्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैंतेरी साँसों में रह के ढलती उमर का आनंदतुम अगले जनम में फिर से मिलो तो और भी आनंदठण्डी रातों में तेरे बदन की गर्मी का आनंदऔर जीवन भर जो तुमने दिया है जीने का आनंदअपनेपन में आनंद रिश्तों में भी आनंदछलके औरों की ख़ातिर जो आँसू हैं आनंद( प्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैं ) -२छोटी-छोटी कुटिया में स्वर्ग है यहाँ
और छोटे-छोटे दिल में बहता प्यार का ये झरना
पंछी जो उड़ना चाहे तो पट्टा काहे का
ये प्यार ही काफ़ी है गोरी पैसा-वैसा क्या करनाप्यारे पंछी बाँहों में गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं हैं