मदभरी ये हवाएं पास आएं - The Indic Lyrics Database

मदभरी ये हवाएं पास आएं

गीतकार - गुलजार | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सलील चौधरी | फ़िल्म - अनोखा दान | वर्ष - 1972

View in Roman

मदभरी ये हवाएं पास आएं
नाम लेकर मुझको ये बुलाएं
मैंने रातों से कर ली दोस्ती तारों के लिये
और चुरा के लिया मैंने ये दिन बहारों के लिये
ऐ ज़मीं आसमां मुझको दो दुआएं
मैंने लहरों की बाहें थाम कर ढूंढे हैं भंवर
साहिलों पे किसी अजनबी की तलाशी है डगर
काश ले कर उसे लहरें लौट आएं
मेरा आंचल पकड़ के प्यार से कहती है हवा
चल जिधर मैं चलूँ जा मिलेगा उन्ही से रास्ता
जिनसे मंज़िल मिलें उनसे जोड़ राहें