ये हसीना ये दिवाना वह मेरी लड़की मित्र वह मेरा लड़का मित्र है - The Indic Lyrics Database

ये हसीना ये दिवाना वह मेरी लड़की मित्र वह मेरा लड़का मित्र है

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, सहगान, सुदेश भोंसले | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - भृष्टाचार | वर्ष - 1989

View in Roman

ये हसीना ये दीवाना
ये हसीना मेरी नींद चुराती है सारी रात जगाती है
कभी चली आती है कभी चली जाती है बड़ा तड़पाती है
but she is my girl friend.
girl friend?
she is my girl friend.ये दीवाना मेरी नींद चुराता है सारी रात जगाता है
कभी चला आता है कभी चला जाता है बड़ा तड़पाता है
but he is my boy friend.
boy friend?
oh! he is my boy friend.लोगों से मैने सुना है थोड़ी सी ये बेवफ़ा है
मैं भी कोई वादा करूं और वादा तोड़ दूं
कभी कभी सोचता हूँ इसको मैं छोड़ दूं
हाय हाय मगर क्या करूं she is my girl friend.मुझको मगर बेवफ़ाई इस बेवफ़ा ने सिखाई
मैं भी किसी और की बाहों में झूल जाऊं
कभी कभी सोचती हूँ इसे भूल जाऊं
हाय हाय मगर क्या करूं he is my boy friend.मैं आग हूँ ये है पानी बरबाद मेरी जवानी
दूर से करूं न इसे कभी मैं सलाम भी
भूल के न लूं कभी इसका मैं नाम भी
हाय हाय मगर क्या करूं she is my girl friend.
he is my boy friend.