दिल्ली से आया भाई टिंगू - The Indic Lyrics Database

दिल्ली से आया भाई टिंगू

गीतकार - अजीज कश्मीरी | गायक - लता, | संगीत - विनोद | फ़िल्म - एक थी लड़की | वर्ष - 1949

View in Roman

ग्म्द:दो बिछड़े हुए

ग्म्द:दो बिछड़े हुए

दो बिछड़े हुए दिल,आपस में गये मिल

अर्मानों की नगरी में हुआ आज सवेरा

दो बिछड़े हुए

लत:लो तुमसे मिले हम,सब दिल के मिटे ग़म

खुश होके मुहब्बत ने किया दिल में बसेरा

लो तुम्से मिले

ग्म्द:कम हो ना घड़ी भर के लिये,घड़ी भर के लिये

अपनी मुहब्बत,अपनी मुहब्बत

लत:तुम आये जो

तुम आये जो आँखों में तो चमकी मेरी क़िस्मत

ग्म्द:क़िस्मत के चमक्ते ही दूर हुअ अन्धेरा

दो बिछड़े हुए थ्री दोत्स

लत:हम प्यार की मन्ज़िल से कभी,मन्ज़िल से कभी

दूर न होंगे,दूर न होंगे

ग्म्द:अर्मां भरे

अर्मां भरे दिल,कभी मजबूर न होंगे

लत:आबाद रहे अपनी तमन्नओं का डेरा

बोथ:आबाद रहे अपनी तमन्नओं का डेरा

दो बिछड़े हुए थ्री दोत्स