कहां है मेरे दिल की दुनिया विरान मेरा दिल है - The Indic Lyrics Database

कहां है मेरे दिल की दुनिया विरान मेरा दिल है

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - लुटेरा | वर्ष - 1955

View in Roman

र: कहाँ है मेरे दिल की दुनिया
कहाँ है कहाँ
ल: मोहब्बत के होते टुकड़े जहाँ
वहाँ है वहाँर: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जार: छाई हुई है ज़ालिम तक़दीर की सियाही
तेरा पता न जाने मजबूर है ये राही
ल: दिल रो के कह रहा है बस एक बार आ जार: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जाल: मंज़िल की रोशनी हाय आवाज़ का इशारा
हिम्मत न हार रहा मिल जायेगा किनारा
आँखों में मुंतज़िर है तेरा इंतज़ार आ जार: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जा