बड़ा कथिन है प्रश्न हर करम अपना करेंगे ऐ सनम तेरे झूठ - The Indic Lyrics Database

बड़ा कथिन है प्रश्न हर करम अपना करेंगे ऐ सनम तेरे झूठ

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, दिलीप कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - कर्मा | वर्ष - 1986

View in Roman

बड़ा कठिन है प्रश्न ये भैया आए बारम्बार
इस उम्र में पूछे बीवी
क्या करते हो प्यार मुझसे क्या करते हो प्यारअरे पूछे मेरी बीवी do you love me?
तो क्या कहा आपने
अरे बरसों से कहता आया I love you.
हर दिन हर पल यही कहूं मैं I love you.
सुबह सवेरे काम पे जाऊं I love you.
सांझ ढले जब काम से आऊं I love you.
खाते पीते सोते उठते I love you.
फिर भी पूछे बीवी मेरी do you love me?बार बार यही दोहराऊं I love you.
तीन बच्चों का बाप हूँ पर I love you.
दुनिया भर में अफ़सर हूँ पर I love you.
सब लोगों पे धाक जमाऊं I love you.
डरते डरते घर पे आऊं I love you.
सांझ सवेरे तेरे प्यार में यही गीत दोहराऊं
रानी यही गीत दोहराऊंहर करम अपना करेंगे ऐ सनम तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ सनम तेरे लिएऔर कोई भी कसम कोई भी वादा कुछ नहीं
एक बस तेरी मोहब्बत से ज्यादा कुछ नहीं कुछ नहीं
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिएसबसे पहले तू है तेरे बाद हर एक नाम है
तू मेरा आग़ाज़ था तू ही मेरा अन्जाम है अन्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिए
दिल दिया है जां भी ...