है इश्क़ - The Indic Lyrics Database

है इश्क़

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2006

Song link

View in Roman

है इश्क़ यह क्या एक खाता
एक मीठा ज़हर एक सजा
एक दीवानगी एक नशा
सीने में दबे दर्द का
है इश्क़ यह क्या एक खाता
एक मीठा ज़हर एक सजा
एक दीवानगी एक नशा
सीने में दबे दर्द का
ा ज़रा इधर तोह दीवाने
भूल जा इश्क़ के फ़साने
टूटके फना हो जाए
आजा
ा ज़रा इधर तोह दीवाने
भूल जा इश्क़ के फ़साने
टूटके फना हो जाए
आजा आजा ज़रा

एक पल एक पल यह रोशनी है
एक पल एक पल यह ज़िन्दगी है
ाओं जी ले इससे झूम के
दिल को दुनिया को भूल के
वक़्त की यही सदा
ा ज़रा तू खुद को भुला ने
यह कदम कदम से मिलाने
रात की पनाहों में आले
आजा
ा ज़रा तू खुद को भुला ने
यह कदम कदम से मिलाने
रात की पनाहों में आले
आजा आजा ज़रा

जश्न है जोश है और एक जूनून है
जिस्म बेहोश है दिल को सुकून है
जलते बुझते यह दिए
आके मुझसे कह रहे
ा मुझे गले लगा ा आ ा
ा ज़रा मिटा दे वीराने
लूट ले बहारों के नज़ारे
हुस्न पे फ़िदा हो जाने
आजा
ा ज़रा मिटा दे वीराने
लूट ले बहारों के नज़ारे
हुस्न पे फ़िदा हो जाने
आजा आजा ज़रा.