मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो - The Indic Lyrics Database

मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो

गीतकार - शकील | गायक - तलत, सुधा मल्होत्रा, जगजीत कौर | संगीत - गुलाम मोहम्मद | फ़िल्म - दिल-ए-नादान | वर्ष - 1953

View in Roman

मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
बेक़रारों से पूछो
ज: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
बेक़रारों से पूछो
ये नग़मा है क्या चाँद तारों से पूछो
ज: चाँद तारों से पूछो
तीनों: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
बेक़रारों से पूछो
मुहब्बत की धुन
तुम्हारी ज़ुबाँ पे मेरी दास्ताँ है
तुम्हें ये ख़बर क्या मुहब्बत कहाँ है
ज: भला क्योँ रे दुनिया हसीं है जवाँ है
तुम अपनी नज़र के इशारों से पूछो
मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
ज: बेक़रारों से पूछो
ये नग़मा है क्या, चाँद तारों से पूछो
चाँद तारों से पूछो
मुहब्बत की धुन
कोई बनके ख़ुशबू बसा मेरे मन में
लुटा है मेरा दिल इसी अंजुमन में
ज: कली कौन सी खिल रही है चमन में
ये तुम अपने दिल की बहारों से पूचो
मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
ज: बेक़रारों से पूछो
ये नग़मा है क्या, चाँद तारों से पूछो
ज: चाँद तारों से पूछो
मुहब्बत की धुन