है लड़ाकी नहीं तु लकड़ी का खंबा - The Indic Lyrics Database

है लड़ाकी नहीं तु लकड़ी का खंबा

गीतकार - इन्दीवर | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - हिम्मतवाला | वर्ष - 1983

View in Roman

है लड़की नहीं तू लकड़ी का खम्बा -२
बक बक मत कर नाक तेरा लम्बा है
आ इधर आ तू
आ गया कहाँ से तू बड़ा ही निकम्मा है
जा के छुप जा तू जहाँ तेरी अम्मा हैक़द तेरा ऊँचा सा खम्बे जैसा
मारूंगी
मुँह तेरा गोल गोल अण्डे के जैसा
काटूंगी
मुँह तेरा गोल गोल अण्डे के जैसा
काट लूंगी
तुम तो हो सुन्दर सी नारी
ओय बनती हो तुम क्यों कटारी
हाय हाय जा जाफूल नहीं मैं जो तोड़ लोगे
मोम नहीं मैं जो मोड़ लोगे
काट लूंगी अरे अरे जो मुँह लगोगे
जाओ जी देखो जी और कोई द्वार
काटने को दौड़े तू
बिल्ली के जैसी हूँ नोच लूंगी
मुस्कराओ थोड़ा सा लजाओ
अरे क़िस्मत किसी की बनाओ
ओय तितली सी उड़ती फिरो ना
घर किसी का बसाओमछली नहीं जो फांस लोगे
छेड़ोगे तुम तो पिट जाओगे
टकराओगे तो मिट जाओगे
अरे बिजली हूँ तूफ़ां हूँ रहो होशियार
है लड़की नहीं तू ...