मैं हूँ तेरे सपनों की रानी - The Indic Lyrics Database

मैं हूँ तेरे सपनों की रानी

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - आस | वर्ष - 1950

View in Roman

( मैं हूँ तेरे सपनों की रानी
तूने मुझे पहचाना ना )-२
हरदम तेरे दिल में रही मैं
फिर भी रहा तू अनजाना

मैं जो हँस दूँ तेरी दुनिया
में चमके चम-चम तारे
मैं जिन रस्तों से आती हूँ
हट जाते हैं अंधियारे
रूप अनोखा रंग निराला
अजब मेरा ताना-बाना
मैं हूँ तेरे सपनों की रानी
तूने मुझे पहचाना ना

पानी में भी आग़ लगा दूँ
पत्थर को पिघलाऊँ मैं
फिर भी कितनी नाज़ुक हूँ मैं
ये कैसे समझाऊँ मैं
जी भर के तू देख दूर से
मचल के हाथ लगाना ना
मैं हूँ तेरे सपनों की रानी
तूने मुझे पहचाना ना

नाम मेरा उम्मीद है और
मुझको आशा भी कहते हैं
मेरे दम से ये इन्साँ मर कर
भी ज़िन्दा रहते हैं
जान है जब तक साथ रहूँगी
मिला के आँख चुराना ना
( मैं हूँ तेरे सपनों की रानी
तूने मुझे पहचाना ना )-२