तख़्त न होगा ताज न होगा - The Indic Lyrics Database

तख़्त न होगा ताज न होगा

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1963

Song link

View in Roman

तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा

लाखो की म्हणत पर कब्ज़ा
मुठी भर धनवानो का
लाखो की म्हणत पर कब्ज़ा
मुठी भर धनवानो का
दिन धर्म के नाम पर
खुनी बटवारा इंसानो का
दिन धर्म के नाम पर
खुनी बटवारा इंसानो का
जिसका ये इतिहास रहा है अब
वो अँधा राज़ न होगा
जिसका ये इतिहास रहा है अब
वो अँधा राज़ न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा
वो सच्चा सवराज न होगा
वो सच्चा सवराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा

जनता का फरमान चलेगा
जनता की सरकार बनेगी
जनता का फरमान चलेगा
जनता की सरकार बनेगी
धरती की बेहक आबादी
धरती की हकदार बनेगी
धरती की बेहक आबादी
धरती की हकदार बनेगी
सामन्ती सर्कार न होगी
पूंजीवाद समाज न होगा
सामन्ती सर्कार न होगी
पूंजीवाद समाज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा
वो सच्चा सवराज न होगा
वो सच्चा सवराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा सवराज न होगा

मील पर मजदूरों का हक है
खेतो पर डहकन का हक़ है
जीने पर पाबन्दी क्यों हो
जीना हर इंसान का हक़ है
जीने पर पाबन्दी क्यों हो
जीना हर इंसान का हक़ है.