जाता कहां है दीवाने - The Indic Lyrics Database

जाता कहां है दीवाने

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - गीता दत्त | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - सी.आई.डी. | वर्ष - 1956

View in Roman

जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़समfifty?
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरापहलू बदलने लगे
घबरा के चलने लगे
आँखें मिलीं भी नहीं
यूँ ही सम्भलने लगे
ऐ जी सुनिये हुज़ूर
जाना हमसे न दूर
ऐ जी सुनिये हुज़ूर
देखो दिल है किसी का जलाना बुराजाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़समfifty
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरासैयाद है तू मगर
मुझको न यूँ तन के देख
नादाँ ज़रा एक बार
क़ैदी मेरा बन के देख
मानो-मानो मेरी बात
है ये पहली मुलाक़ात
मानो-मानो मेरी बात
देखो पहलू से उठ के है जाना बुराजाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़समfifty?
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरा