दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते है कहाँ - The Indic Lyrics Database

दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते है कहाँ

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मुकेश | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - पुष्पांजली | वर्ष - 1970

View in Roman

दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाता है कहाँ
कैसे ढूँढे कोई उन को, नहीं कदमों के भी निशान
जाने है वो कौन नगरीया, आये जाये खत ना खबरीया
आये जब जब उन की यादें, आये होठों पे फ़र्यादे
जा के फिर ना आनेवाले, जाने चले जाते है कहाँ
ये बिरहा की रात है ऐसी, जी ना माने बात है ऐसी
कल उनको देखा मुस्काते, चलते फिरते आते जाते
ऐसे आने जाने वाले, जाने चले जाते है कहाँ
मेरे बिछड़े जीवन साथी, साथी जैसे दीपक बाती
मुझ से बिछड़ गये तुम ऐसे, सावन के जाते ही जैसे
उड़ के बादल काले काले, जाने चले जाते है कहाँ