दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा - The Indic Lyrics Database

दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर, मुकेश | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - आवारा | वर्ष - 1951

View in Roman

लता: दम भर जो उधर मुँह फेरे
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगीदिल करता है प्यार के सजदे -२
और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो ... मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर ...
मुकेश: दम भर जो इधर मुँह फेरे
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगामै चोर हूँ काम है चोरी -२
दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
येही मेरा काम, हो ... येही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगालता: दिल को चुराके खो मत जाना -२
राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो ... मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगी ...