जीवन से लंबे हैं बंधू, ये जीवन के रस्ते - The Indic Lyrics Database

जीवन से लंबे हैं बंधू, ये जीवन के रस्ते

गीतकार - गुलजार | गायक - मन्ना डे | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - आशीर्वाद | वर्ष - 1968

View in Roman

जीवन से लंबे हैं बंधू, ये जीवन के रस्ते
एक पल थम के रोना होगा एक पल चलना हँसके
राहों से राही का रिश्ता कितने जन्म पुराना
एक को चलते जाना आगे, एक को पीछे आना
मोड़ पे मत रुक जाना बंधू दोराहों में फँसके
ये जीवन के रस्ते
दिन और रात के हाथों नापी, नापी एक उमरिया
सांस की डोरी छोटी पड गई लंबी आस डगरिया
भोर के मंज़िलवाले उठकर भोर से पहले चलते
ये जीवन के रस्ते