गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1990
View in Romanरिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
पहचान जिस से नहीं थी कभी
अपना बना हैं वही अजनबी
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
तुम्हे देखती ही रहो मैं हमेशा
मेरे सामने यूँ ही बैठे रहो तुम
करो दिल की बातें मैं खामोशियो में
और अपने लबो से न कुछ भी कहो तुम
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
रिश्ता है कैसा ये नेता हैं कैसा
रिश्ता है कैसा ये नेता हैं कैसा
तेरे तन की खुसबू भी लगती हैं अपनी
ये कैसी लगन है ये कैसा मिलन है
तेरे दिल की धड़कन भी लगती हैं अपनी
तुम्हे पाके मैं मेह्फूस हूँ ऐसे
के जैसे कभी हम जुदा ही नहीं थे
ये मन के जिस्मो के घर तो नए हैं
माँगा हैं पुराणी ये बंधन दिलों का रिश्ता
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाते यह कैसा हैं.