रेशमी सलवार कुर्ता जाली का - The Indic Lyrics Database

रेशमी सलवार कुर्ता जाली का

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोसले - शमशाद बेगम | संगीत - ओ. पी. नय्यर | फ़िल्म - नया दौर | वर्ष - 1957

View in Roman

रेशमी सलवार कुर्ता जाली का
रूप सहा नहीं जाए नख़रेवाली का
जा रे पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
काहे ढूंढे रास्ता कोतवाली का
जब जब तुझको देखूँ मेरे दिल में छुटें फुलझड़ियाँ
करूँगा तेरा पीछा चाहे लग जाएँ हथकड़ियाँ
क्या है कोतवाली का
मैं हूँ इज्जतवाली, मुझे समझ न ऐसी वैसी
बड़े-बड़ों की मैंने कर दी है ऐसी-तैसी
तू है किस थाली का
रूप तेरे का लटका, मेरे दिल को दे गया झटका
रंग भरे हाथों से ज़रा खोल दे पट घूंघट का
दिल है दिलवाली का