जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ ना था - The Indic Lyrics Database

जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ ना था

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - सपन चक्रवर्ती | फ़िल्म - छत्तीस घंटा | वर्ष - 1974

View in Roman

कि: जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न थाआ: मीठा मीठा दर्द सा उठे अंग अंग में
जागे कोई आग सी जीने की उमंग में
हवा से तपे बदन जैसा कभी तपा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न थाकि: छाया छाया दूर तक रंगों का ग़ुबार है
ऐसा तो न था जहाँ हो न हो ये प्यार है
ख़्वाबों का समा सजा जैसा कभी सजा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न थाजाने आज क्या हुआ ...