तेरे कुचे में तेरा दीवाना: - The Indic Lyrics Database

तेरे कुचे में तेरा दीवाना:

गीतकार - कैफ़ी आज़मी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - हीर रांझा | वर्ष - 1970

View in Roman

( तेरे कूचे में तेरा दीवाना
आज दिल खो बैठा ) -२तेरा दीवाना हूँ इन्कार नहीं
कैसे कह दूँ के मुझे प्यार नहीं
कुछ शरारत तेरी आँखों की भी है
मैं अकेला ही गुनहगार नहीं
( तूने माँगा तो ) -२ दिया नज़राना
तेरा दीवाना ...तू नहीं है तो अधूरा सा नज़र आता हूँ
आज अपने में बहुत तेरी कमी पाता हूँ
मुझको आवारा समझते हैं तेरे गाँव के लोग
तेरी सखियों में मैं बदनाम हुआ जाता हूँ
( हर ज़ुबाँ पर है ) -२ मेरा अफ़साना
तेरा दीवाना ...मुस्कराने की अदा भी क़ातिल
सर झुकाने की अदा भी क़ातिल
इश्क़ की बाँहों में आते-आते
लौट जाने की अदा भी क़ातिल
( कैसे क़ातिल से ) -२ हुआ याराना
तेरा दीवाना ...