परेशान रात सारी है सितारो तुम तो सो जाओ - The Indic Lyrics Database

परेशान रात सारी है सितारो तुम तो सो जाओ

गीतकार - कातिल शिफाई | गायक - इकबाल बानो | संगीत - ना | फ़िल्म - इश्क-ए-लैला (पाकिस्तान) | वर्ष - 1957

View in Roman हमें भी नींद आ जायेगी हम भी सो ही जायेंगे
अभी कुछ बेक़रारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
हमें तो आज की शब पौ फटे तक जगना होगा
यही क़िस्मात हमारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
तुम्हें क्या हम अगर लूटे गये राह-ए-मुहब्बत मैं
ये बाज़ी हमने हारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
कहे जाते हो रो रो कर हमारा हाल दुनिया से
ये कैसी रज़दारी है, सितारो तुम तो सो जाओ'>

परेशान रात सारी है सितारो तुम तो सो जाओ
सुक़ूत-ए-मर्ग ता'री है, सितारो तुम तो सो जाओ
हमें भी नींद आ जायेगी हम भी सो ही जायेंगे
अभी कुछ बेक़रारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
हमें तो आज की शब पौ फटे तक जगना होगा
यही क़िस्मात हमारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
तुम्हें क्या हम अगर लूटे गये राह-ए-मुहब्बत मैं
ये बाज़ी हमने हारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
कहे जाते हो रो रो कर हमारा हाल दुनिया से
ये कैसी रज़दारी है, सितारो तुम तो सो जाओ