गीतकार - Nil | गायक - किशोर कुमार | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - जंगल में मंगल | वर्ष - 1972
View in Romanतुम कितनी खूबसुरत हो, ये मेरे दिल से पूछो
इन धडकनों से पूछो तुम, क्यों दिल है तुम पे दीवाना
शर्मा रही हो जाना, बलखा रही हो जाना
तुम मानो या ना मानो, अपना तुम ही को माना
कभी दूर जाके लूटा, कभी पास आके लूटा
ये सितम किया जो तुमने मुझे मुस्कुराके लूटा
न बहार मांगता हूँ, न करार मांगता हूँ
मैं तो जिन्दगी के बदले, तेरा प्यार मांगता हूँ .