यह इश्क है क्या एक रोग बुरा - The Indic Lyrics Database

यह इश्क है क्या एक रोग बुरा

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - गोपी किशन | वर्ष - 1994

View in Roman

अ : ( यह इश्क़ है क्या एक रोग बुरा -२
न भूख लगे ना प्यास लगे कोई दर्द हो सह लेना
कु : किसी को दिल न यूँ देना -२ ) -२( दिल में क़रार नहीं नींद गई आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों से ) -२
अ : अब न जीना आगे
कु : चाहूँ ना आगे
अ : कटती न रातें
कु : कैसी हैं बातें
अ : सारे दुःखों की साथी यही है दवा
यह इश्क़ है क्या ...( कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी ज़िन्दगानी है ) -२
कु : जाने दो छोड़ो
अ : वादा ना तोड़ो
कु : लगती हो पागल
अ : लाओ जी आँचल
कु : देखो जी मुझसे करो न ऐसी ख़ता
अ : यह इश्क़ है क्या ...