मुड़ मुड़ हमको देखता जब जब मौसम झुमाता - The Indic Lyrics Database

मुड़ मुड़ हमको देखता जब जब मौसम झुमाता

गीतकार - जान निसार अख्तर | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - रागिनी | वर्ष - 1958

View in Roman

आ : मुड़-मुड़ हमको देखता
छुप-छुप नज़रें फेंकता
सैंया अनजाना
कि : जब-जब मौसम झूमता
रह-रह के किसी को ढूँढता
दिल ये दीवाना
आ : आ आ मुड़-मुड़ हमको ...आँख तो सब कुछ कहती है
बात छुपी रहती है
पा के इशारा मौजों का
नाव हमेशा बहती है
( हौले रे हौले दिल मेरा डोले
तेरे सहारे जी ) -२
कि : जब-जब मौसम ...दिल जो मेरा लहराता है
प्यार किसी का गाता है
डाल के आँखें आँखों में
हाय कोई मुस्काता है
( हमको बुलाएँ किसकी अदाएँ
किसके इशारे जी ) -२
आ : मुड़-मुड़ हमको ...