चुप चुप खड़े हो जरूर कोई बात हैं - The Indic Lyrics Database

चुप चुप खड़े हो जरूर कोई बात हैं

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, प्रेमलता | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - बड़ी बहन | वर्ष - 1949

View in Roman

चुप-चुप खड़े हो ज़रूर कोई बात है
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है-२
चुप-चुप खड़े हो ...(साजन की बात पर, गुस्सा जो आ गया
ज़ुल्फ़ों का बादल, गालों पे छा गया-२ )-२
अभी-अभी दिन था अभी-अभी रात है-२
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है-२
चुप-चुप खड़े हो ...(पहली मुलाक़ात में, बात ऐसी हो गई
राजा भी खो गया, (रानी भी खो गई-२ ))-२
दोनो को न पता चला मज़े की ये बात है-२
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है-२
चुप-चुप खड़े हो ...