हमको भी गम ने मारा - The Indic Lyrics Database

हमको भी गम ने मारा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - आस पास | वर्ष - 1980

View in Roman


( हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
ओ ओ ) -२

हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो -२( ये ग़म कभी ख़ुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुये ये दिल में मेहमान बन के आया ) -२
घर से इसे निकालो
इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो -२( दिन को तड़पते हैं वो रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो जो ग़म से भागते हैं ) -२
हँस कर गले लगा लो
इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो -२( हर आरज़ू है छोटी ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के देखो ख़ुशी खड़ी है ) -२
आवाज़ दो बुला लो
इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो -२
हमको भी ग़म ने
तुमको भी ग़म ने
हम सबको ग़म ने
इस ग़म को मार डालो