सच बता तू मुझ पे फिदा - The Indic Lyrics Database

सच बता तू मुझ पे फिदा

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले, तलत महमूद | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - सोने की चिड़िया | वर्ष - 1958

View in Roman

अ : सच बता तू मुझ पे फ़िदा, अरे, क्यूँ हुआ और कैसे हुआ
त : मार गई तेरी बाँकी अदा यूँ हुआ और ऐसे हुआ
अ : सच बता तु मुझ पे फ़िदाअ : नाज़नीं मैं ही नहीं हैं यहाँ लाखों हसीं
(मुझसे ही तुझे प्यार क्यूँ हुआ
दिल पे नज़रों का वार क्यूँ हुआ)-२
त : मार गई तेरी बाँकी अदात : साँवली सूरत तेरी, मोहनी मूरत तेरी
(तेरी धुन मुझे बे-सबब नहीं
और जलवों मे ये ग़ज़ब नहीं)-२
मार गई तेरी बाँकी अदाअ : शुकरिया, ऐ मेहरबाँ, मिल गये मुझे दो जहाँ
(बेसहरा थि तुम नहीं मुझे
आज दुनिया का ग़म नहीं मुझे) -२
अ : सच बता तू मुझ पे फ़िदा, अरे, क्यूँ हुआ और कैसे हुआ
त : मार गई तेरी बाँकी अदा यूँ हुआ और ऐसे हुआ