देख रहा है उपर वाला जाने वाले ओ जाने वाले - The Indic Lyrics Database

देख रहा है उपर वाला जाने वाले ओ जाने वाले

गीतकार - समीर | गायक - कोरस, अलका याज्ञनिक, सोनू निगम, राम शंकर | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - जानवर | वर्ष - 1999

View in Roman

देख रहा है ऊपर वाला रोक रही हैं सूनी राहें
ओ मेरे बेदर्द मुसाफ़िर थाम ले आके मेरी बाहें
जाने वाले ओ जाने वालेजाने वाले जाने वाले
देके इतना दर्द मेरे दिल को यूं तड़पाने वाले
ना जा मुझे छोड़के ओ जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ...जिसके दिल में दर्द न हो जानवर हैवान है
जो किसी के ग़म को बाँटे बस वही इंसान है
बेसहारों का सहारा जो यहाँ बन जाता है
सच्चे मानों में मसीहा बस वही कहलाता है
अपने दिल के इस टुकड़े से इस तरह मुंह मोड़के
ओ जाने वाले
जाने वाले ...तेरे लिए मैने छोड़ी ख़ुदाई
मैने वफ़ा तूने की बेवफ़ाई
झूठी कसम तेरा वादा था झूठा
मैने भरोसा किया तूने लूटा
आँखों से आँसू बहते रहेंगे
तू बेवफ़ा है कहते रहेंगे
तू गया बेदर्द मेरे दिल का शीशा तोड़ के
ओ जाने वाले
जाने वाले ...मैं अकेला मैं लावारिस कोई भी ना मेरा वारिस
आएगा शैतान कोई मुझको लेकर जाएगा
वो सितम मुझपे ढाएगा सिर्फ़ नफ़रत सिखलाएगा
हो बुराई जिनकी मंज़िल ऐसे रस्ते दिखलाएगा
फिर किसी इंसान को जानवर वो बनाएगा
जानवर वो बनाएगातू अगर ये चाहता है फिर कोई बरबाद ना हो
तू अगर ये सोचता है फिर कहीं फ़रियाद ना हो
कश्ती को साहिल पे लादे फूलों से काँटे हटा दे
रस्ता मुझको दिखा दे ज़िंदगी मेरी बना दे
ज़िंदगी मेरी बना दे
बर्बादी से नाकामी से रिश्ता मेरा तोड़ के
ओ जाने वाले
जाने वाले ...