यारो जो कल थे हम तुम वो कल ना हम रहे - The Indic Lyrics Database

यारो जो कल थे हम तुम वो कल ना हम रहे

गीतकार - नीरज | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, जसपिन्दर नरूला | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - सेंसर | वर्ष - 2001

View in Roman

ता रा रा
यारों जो कल थे हम तुम वो कल ना हम रहेंगे
बदले है वक़्त पल पल बदले है रंग ज़माना
यारों जो कल थे ...ये नईं बहारें खिले खिले कंवल
प्यास ये जवां गीत ये गज़ल
इन पे बंदिशें न लगाइये
इनको चूमिये पास आइये
पास तो आइये
इनके बिना है सूना दुनिया का आशियाना
बदले है वक़्त ...रंग रंग के हैं फूल यहां
एक सी महक चाहें हो जहां
मंज़िल है एक क़ाफ़िले हज़ार
एक ही सुरूर एक ही खुमार
एक ही है खुमार
इस प्यार के महल में सबका है आना जाना
बदले है वक़्त ...अरे पंख हैं लगे इंसान में
घूमता है वो आसमान में
जो गई सदी वो तुम्हारी है
आ रही है जो वो हमारी है
वो हमारी ही है
आती हुई सुबह पर ना तानो आशियाना
बदले है वक़्त ...