कर्पूर गौरम शिव शंकर नमामि शंकर: - The Indic Lyrics Database

कर्पूर गौरम शिव शंकर नमामि शंकर:

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, अमरीश पुरी | संगीत - आदेश श्रीवास्तव | फ़िल्म - सूर्य | वर्ष - 2003

View in Roman

अ : करपूर गारम करुणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम
सदावसन्तम म्रिदार्विन्दे भवम भवानी चैतम नमामी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -४उ : ओ हो हो हो ओ आ आ आ हो ओ हो हो
हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हो हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
जीवन में कभी हम ना हारें -२
हो इतनी दया करना शुभकारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
अ : करपूर गारम करुणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम
सदावसन्तम म्रिदार्विन्दे भवम भवानी चैतम नमामीको : आ आ आ आ
उ : तेरी जटा में गंग बिराजे सर्प की माला गले में साजे -२
हाथ में डम-डम डमरू बाजे सारे देव झुकें तेरे आगे
मेरे स्वामी अंतर्यामी -२
अजब तेरी माया त्रिपुरारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारीइन चरणों में फूल चढ़ाएँ दीप जलाएँ शीश झुकाएँ -२
जब भी तेरे दर पे आएँ हम-सब मनवांछित फल पाएँ
तिलक लगाए थाल सजाए -२
आए दरस को सब नर-नारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
जीवन में कभी हम ना हारें -२
हो इतनी दया करना शुभकारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -४