ये किसकी याद आ गई - The Indic Lyrics Database

ये किसकी याद आ गई

गीतकार - अंजुम जयपुरी | गायक - सुरैया | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - राजपूत | वर्ष - 1951

View in Roman

ये किसकी याद आ गई
बहार बन के छा गई
हसीन रात हो गई
जवानियों में खो गई
दिल भी बेक़रार है
तेरा इंतज़ार है

ये चाँदनी निकल गई
ये ज़िंदगी सँवर गई
गुलों को आ गई हँसी
लबों पे छा गई ख़ुशी
निगाह में खुमार है
तेरा इंतज़ार है

सितारे मुस्कुरा दिये
नज़ारे गुन सुना दिये
हवा ने झूम-झूम कर
कहा कली को चूम कर
मुझको तुझसे प्यार है
तेरा इंतज़ार है
ओ$