आपका चलना कयामत - The Indic Lyrics Database

आपका चलना कयामत

गीतकार - समीर | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, सोनू निगम | संगीत - इस्माइल दरबार | फ़िल्म - तेरा जादू चल गया | वर्ष - 2000

View in Roman

आपका चलना क़यामत आपका रुकना क़यामत
आपका मुड़ना क़यामत आपका हँसना क़यामत
सर से लेके पाँव तक आप तो हैं बस क़यामत
क़यामत हो क़यामत हाय क़यामत हो क़यामत हो
क़यामत हो ...आपके दिल में शरारत आपके लब पे शरारत
आपको आती शरारत आप करते हैं शरारत
सर से लेके पाँव तक आपमें है बस शरारत
शरारत हो शरारत हाय शरारत हो शरारत हो
शरारत हाय शरारत ओय शरारत हो शरारत हो
आपका मुड़ना ...ओय हाय
आपनें पहली नज़र में चैन मेरा ले लिया
नींद मेरी लूट ली दर्द जाने क्या दिया
सारी दुनिया से जुदा आपका अंदाज़ है
हर गली कूचे में चर्चा आपका ही आज है
आपकी नज़रें क़यामत आपकी ज़ुल्फ़ें क़यामत
आपका ठुअमका क़यामत आपका झुमका क़यामत
सर से लेके पाँव ...आपकी बातों से दिलबर मैं अभी अन्जान हूँ
आपकी तारीफ़ सुनके मैं ज़रा हैरान हूँ
देखके लगता है मुझको आप दीवाने बड़े हैं
राम जाने इस तरह से क्यूं मेरे पीछे पड़े हैं
आपका आना शरारत आपका जाना शरारत
आपकी बातें शरारत आपका गाना शरारत
सर से लेके पाँव ...आपका ना ना यूं करना जान-ए-मन जान-ए-जां
आपका मुझपे यूँ मरना जान-ए-मन जान-ए-जां
मुझको तो ऐसा लगता है इन मुलाकातों में
मेरा दिल मुझसे कहता है इन हसीं रातों में
क़यामत शरारत शरारत शरारत
हो शरारत हो हो क़यामत हो
क़यामत
क़यामत हो शरारत हो