गीतकार - योगेश | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - मंज़िल | वर्ष - 1979
View in Romanतुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम बिन लगे ना मन
तुम को ही ढूँढा करते है
हर पल मेरे दो नयन
तुम जो नहीं तो कैसी ख़ुशी
मायूसीयों में डूबी है ज़िन्दगी
मुझे तुम बिन हर पलछीन डँसता है सुनापन
तुम्हे जो देखा तो पलकों तले
लाखों दिये से देखो जलने लगे
मेरा तनमन, मेरा जीवन तुमसे ही है मगन