गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - Nil | संगीत - शंकर-एहसान-लॉय | फ़िल्म - कल हो ना हो | वर्ष - 2003
View in Romanतुम हो गम को छुपाए
मैं हूँ सर को झुकाए
तुम भी चूप हो, मैं भी चूप हूँ, कौन किसे समझाए
अब दूरियाँ इतनी हैं तो, मिलना यहाँ कल हो न हो
सच है के दिल तो दूखा है
हम ने मगर सोचा है
दिल को है गम क्यों, आँख है नम क्यों, होना ही था जो हुआ है
उस बात को जाने ही दो, जिसका निशां कल हो न हो
हर पल यहाँ जी भर जियो, जो है समा, कल हो न हो