पल भर ही की पहचान में परदेसी सनम से - The Indic Lyrics Database

पल भर ही की पहचान में परदेसी सनम से

गीतकार - इन्दीवर | गायक - मुकेश | संगीत - मुकेश | फ़िल्म - अनुराग | वर्ष - 1956

View in Roman

पल भर ही की पहचान में परदेसी सनम से
लगता है कि हम जानते हों जनम जनम से
निगाहें चौंकी दिल किसी दूसरी दुनिया में खो गया
किसे देखा है कि ज़िंदगी से मुझे प्यार हो गया
किस ने महका दिया है आ के राहों को मेरी
राहों के भाग जाग गये किस के कदम से
लगता है कि
किसी जीवन में सही तुम से मेरी प्रीत रही
जो प्रीत भूल गये आज लगते हैं नये
अहसान है क़िसमत का मिला आँसु-ए-ग़म से
लगता है कि
ज़रा शरमाना और मुस्काना है निशानी प्यार की
बिना बोले ही नैन कह देते हैं कहानी प्यार की
जिस ने दिल हार दिया उस ने जग जीत लिया
दिल दे मिला क्या न कहा जायेगा हम से
लगता है कि