कागज की मेरी नाव और दुउर किनारा हैं - The Indic Lyrics Database

कागज की मेरी नाव और दुउर किनारा हैं

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - मुकेश, सुरैया | संगीत - गोविंद राम | फ़िल्म - दो दिलो | वर्ष - 1947

View in Roman

सु : कागज़ की मेरी नाव
कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है -२
मु : इस डोलती नइया का -२
अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नावसु : आँसू भी छलकते हैं और ग़म की घटायें हैं -२
आवो मेरी आँखों में -२
सावन का नज़ारा है
मु : इस डोलती नइया का -२
अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नावमु : हमने तेरी आँखों में एक दुनिया बसाई थी -२
जब तुम ही फिरे हमसे फिर कौन हमारा है
इस डोलती नइया का अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नाव