दर्द जब तेरी अता है तो गिला किससे करें - The Indic Lyrics Database

दर्द जब तेरी अता है तो गिला किससे करें

गीतकार - Nil | गायक - आशा भोसले | संगीत - गुलाम अली | फ़िल्म - मिराज ए ग़ज़ल | वर्ष - Nil

View in Roman

दर्द जब तेरी अता है तो गिला किससे करें
हिज्र जब तूने दिया है तो मिला किससे करें
अक़्स बिखरा है तेरा टूट के आईने के साथ
हो गई ज़ख़्म नज़र अक़्स चुना किससे करें
मैं सफ़र में हूँ मेरे साथ जुदाई तेरी
हमसफ़र ग़म है तो फिर इसको जुदा किससे करें
खिल उठे गुल या खुले दस्त-ए-हिनाई तेरे
हर तरह तू है तो फिर तेरा पता किससे करें
तेरे लब तेरी निगाहें तेरा आरिज तेरी ज़ुल्फ़
इतने ज़िन्दा हैं तो इस दिल को रिहा किससे करें