फिर नैन बाँवरे भर भर आये हाय, भर भर आये - The Indic Lyrics Database

फिर नैन बाँवरे भर भर आये हाय, भर भर आये

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - सुरैया | संगीत - गोबिंद राम | फ़िल्म - दो दिलो | वर्ष - 1947

View in Roman

पीपल की छँव तले मैं भी मिलूँ तू भी मिले

पीपल की छँव तले मैं भी मिलूँ तू भी मिले
आँखें हों चार
मैं हूँ तू हो और कोई न हो
मंज़ूर तुम्हें?
अ : मंज़ूर्!

फूलों को तोड़ तोड़, पलकोँ में जोड़ जोड़
पहनाऊँ हार
मैं हूँ तू हो और कोई न हो
मंज़ूर तुम्हें?
ज़ो : मंज़ूर्!

प्रीत लगा के हमें न भुलाना
नैनों से ना तू नैन चुराना
आना आके फिर न जान
चाँद छुपे तू न छुपे
दीप बुझे तू न बुझे
तन मन दूँ वार मैं हूँ तू हो और कोई न हो
मंज़ूर तुम्हें?
अ : मंज़ूर्!

दो : पीपल की छँव तले /थ्रीदोत्स

अ: झूल रहा है लहरों का बिछोना
सोये मेरा चाँद सलोना
सपनों का आके जगाना
मैं भी हँसूँ तू भी हँसे
जीवन के तार बजे जीवन के तार
मैं हूँ तू हो और कोई न हो
मंज़ूर तुम्हें?
अ : मंज़ूर्!