चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी - The Indic Lyrics Database

चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी

गीतकार - साहिर | गायक - आशा / आशा, तलत | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - अरमान | वर्ष - 1953

View in Roman

चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी

तुम हो परदेसी क्या जाने किस दिन छोड़ जाओ मुझे तुम अकेली
जिस का अंजाम हो आहें भरना हम न बूझेंगे ऐसी पहेली
दिल का दरवाज़ा न खटखटाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी
ओ चाहे कितना ...

तुम ने मेरी नज़र में समाके
तुम ने मेरी नज़र में समाके मेरी रातों की निंदिया चुरा ली
देखते देखते आरज़ू ने इक बस्ती अनोखी बसा ली
मेरी दुनिया पे ऐसे न छाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी
चाहे कितना ...

मैं हूँ अल्हड़ सजन मैं न जानूँ
मैं हूँ अल्हड़ सजन मैं न जानूँ ये लगाने निभाने की रसमें
क्या खबर कैसे चुपके ही चुपके कर लिया तुमने दिल अपने बस में
धड़कनों को न यूँ गुदगुदाओ जी नहीं बोलूँगी नहीं बोलूँगी
ओ चाहे कितना ...

आ: चाहे कितना मुझे तुम बुलाओगे
नहीं बोलूंगी, नहीं बोलूँगी
चाहे कितना मुझे तुम बुलाओगे
नहीं बोलूँगी, नहीं बोलूँगी

त: बोल न बोल ऐ जानेवाले सुन तो ले दीवानों की
अब नहीं देखी जाती हमसे ये हालत अरमानों की
बोल न बोल ऐ जानेवाले ...

हुस्न के खिलते फूल हमेशा बेदर्दों के हाथ बिके-2
और चाहत के मतवालों को धूल मिली वीरानों की

आ: चाहे कितना मुझे तुम बुलाओगे
नहीं बोलूँगी, नहीं बोलूँगी
त: बोल न बोल ऐ जानेवाले ...

दिल के नाज़ुक जज़्बों पर भी राज है सोने चाँदी का
ये दुनिया क्या क़ीमत देगी ताज़ादिल इन्सानों की

आ: चाहे कितना मुझे तुम बुलाओगे
नहीं बोलूँगी, नहीं बोलूँगी

त: बोल न बोल ऐ जानेवाले सुन तो ले दीवानों की
अब नहीं देखी जाती हमसे ये हालत अरमानों की
बोल न बोल अए जानेवाले ...$