अंगना में सूरज मुस्काया तु ही है मेरा सहारा - The Indic Lyrics Database

अंगना में सूरज मुस्काया तु ही है मेरा सहारा

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - स्त्री | वर्ष - 1961

View in Roman

अँगना में सूरज मुस्काया
गोदी में स्वगर् उतर आया
सब कुछ खो के तुझे पाया
तू ही है मेरा सहरा ...मेरी अँधियारी रातों में
तू चमका बनके दिया रे
सारे सहारे टूटे तब तूने जनम लिया रे
झूमे माँ का जिया रे
अब दुखड़ों का अंत आया
पतझड़ में भी बसंत आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...लाल मेरे, प्रतिपाल मेरे
अब तेरी आस लगाऊँ
नन्ही, नन्ही हाथों में तेरे
अपने हाथ थमाऊँ
मन को धीर बँधाऊँ
जीवन सागर लहराया
बनके किनारा तू आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...