ये आंखें उफ युम्मा ये सूरत उफ युम्मा - The Indic Lyrics Database

ये आंखें उफ युम्मा ये सूरत उफ युम्मा

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - जब प्यार किसी से होता है | वर्ष - 1961

View in Roman

रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!
ये सूरत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा!
लता: ये मौसम, उफ़ युम्मा!
ये धड़कन, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ, कोइ थामें, उफ़ युम्मा!
रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!तुम दिल हो दिलरुबा हो, तुम पर जहाँ फ़िदा हो -२
हम तो हैं क्या, कुछ भी नहीं
तुम सा हसीन कोई नहीं, तुम तो चांद का टुकड़ा होये शोखी, उफ़ युम्मा!
ये शरारत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा!
ये आँखें, उफ़ युम्मा!
लता: कब तक रहूँ छुपाये, सीने में आग, हाय -२
जलने लगा ये सारा बदन
समझो ज़रा ये दिल की अगन
तुम जो मिलो चैन आ जायेये उमंगें, उफ़ युम्मा!
ये तरंगें, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ, कोई थामें, उफ़ युम्मा!