ये चमन हमारा अपना है - The Indic Lyrics Database

ये चमन हमारा अपना है

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - आशा, सहगान | संगीत - दत्ताराम | फ़िल्म - अब दिल्ली दूर नहीं | वर्ष - 1957

View in Roman

ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है
इस देश पे अपना राज है
मत कहो के सर पे टोपी है
कहो सर पे हमारे ताज है
कहो सर पे हमारे ताज है
ये चमन हमारा अपना है ...
आती थी एक दिवाली
आ आ आ
आती थी एक दिवाली
बरसों में कभी खुशहाली
अब तो हर एक वार एक त्यौहार है
ये उभरता सँवारता समाज है
ये चमन हमारा ...
आ आ आ आ
ये जान से प्यारी धरती
आ आ आ
ये जान से प्यारी धरती
दुनिया की दुलारी धरती
ओ ये अमन का दिया आँधियों में जला
सारी दुनिया को इस पे नाज़ है
ये चमन हमारा अपना है...
हो देख लो कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
ओ रोशनी कहीं कम न रहे कहीं ग़म न रहे
कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
सारे संसार की आँख हम पे लगी
अपने हाथों में अपनी लाज है
ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है$