हाय क्या पुछते हो दर्द किधर होता हैं - The Indic Lyrics Database

हाय क्या पुछते हो दर्द किधर होता हैं

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - अनुराधा पौडवाल | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - शूरवीर | वर्ष - 1988

View in Roman

हाय क्या पूछते हो दर्द किधर होता है
एक जगह हो तो बता दूं कि इधर होता हैकभी चढ़ता है इधर से तो उतरता है उधर से
चलता फिरता ही रहा करता है नाज़ुक तन पे
कहीं दिखता नहीं महसूस मगर होता है
हाय क्या पूछते हो ...हाथ आता नहीं पकड़ा तो फिसल जाता है
इतना ज़ालिम है कलेजे को मसल जाता है
जान ले लेगा मेरी मुझको ये डर होता है
हाय क्या पूछते हो ...तुम तो नादान हो ये क्या जानो क्या होता है
हाय ये दर्द जवानी का बुरा होता है
तुम जहां हाथ लगाते हो वहां होता है
हाय क्या पूछते हो ...