तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं - The Indic Lyrics Database

तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - मुकेश | संगीत - रोशन | फ़िल्म - दिल ही तो है | वर्ष - 1963

View in Roman

तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं
तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी
अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं
बात तोड़ी भी नहीं तुमने बनाई भी नहीं
ये सहारा ही बहोत है मेरे जीने के लिए
तुम अगर मेरी नहीं हो तो पराई भी नहीं
मेरे दिल को न सराहो तो कोई बात नही
गैर के दिल को सराहोगी तो मुश्किल होगी
तुम हसीं हो, तुम्हें सब प्यार ही करते होंगे
मैं जो मरता हूँ तो क्या और भी मरते होंगे
सब की आँखों में इसी शौक़ का तूफां होगा
सब के सीने में यही दर्द उभरते होंगे
मेरे ग़म में ना कराहो तो कोई बात नहीं
और के ग़म में कराहोगी तो मुश्किल होगी
फूल की तरह हँसो, सब की निगाहों में रहो
अपनी मासूम जवानी की पनाहों में रहो
मुझको वो दिन ना दिखाना तुम्हें अपनी ही कसम
मैं तरसता रहूँ तुम गैर की बाँहों में रहो
तुम जो मुझसे ना निबाहो तो कोई बात नहीं
किसी दुश्मन से निबाहोगी तो मुश्किल होगी