सपना मेरा तूत गया: - The Indic Lyrics Database

सपना मेरा तूत गया:

गीतकार - गुलशन बावरा | गायक - आर डी बर्मन, आशा भोंसले | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - खेल खेल में | वर्ष - 1975

View in Roman

सपना मेरा टूट गया
वो ना रहा कुछ ना रहासपना मेरा टूट गया
अरे वो ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिलाआपको आपको मालूम है
आपकी तरह मेरा भी इक सुन्दर साजन था
उसकी आँखों में नशा बाज़ू में ताक़त
और दिल में हिम्मत थी
बिजली की तरह नाचता हुआ वो मेरे पास आता था
गाता था नाचता था
मैं मैं मैं पागल हो जाती थी
देखो ना वो आ गया सिर्फ़ मेरे लिये मेरे लियेआजा मेरी बाहों में आ
प्यार भरी राहों में आ
सुन ले मचलते हुए दिल की सदा रे दिल की सदा
हो होदिल कह रहा है तेरा
साथ है ये तेरा मेरा
अब ज़िन्दगी में कभी हो ना जुदा रे हो ना जुदा
ल ल ल ल ल
राज अरे फिर से ना जा चला गयासपना मेरा टूट गया
वोह ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिलायूँ बार बार हम मिलते थे
पर हाँ एक दिन मेरा हाथ पकडकर
मुझे खींचता हुआ वो ले गया
और एक सुन्दर गाडी में बिठाकर बोल
हाँ ये तेरे लिये है रानी
[Cअर ज़ोओमिन्ग अवय]
राज गाडी तो हवा से बातें कर रही है
देखो ना मुझे डर लग रहा है
सुनो ना राज आहिस्ता प्लेअसे आहिस्ता
गादी रुकी अरे मैं तो इसकी बाहों में हूँशरमाना छोड दे तू
घबराना छोड दे तू
आज तो बुझा दे मेरे दिल की लगी रे दिल की लगी
हो होहम तो हैं जीवन साथी
मैं हूँ दिया तू है बाती
प्यार में यूँ जलने का है नाम ज़िन्दगी रे नाम ज़िन्दगील ल ल ल ल ल ल ल ल ल[Fरुस्त्रतेद लौघ]
पगले सपने भी कहीं सच होते हैं
सपना ही था टूट गयासपना मेरा टूट गया
वो ना रहा कुछ ना रहा